Spread the love

सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ यादव के नेतृत्व में विगत दो दिवसों में दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए विशेष अभियान संचालित कर 10 नमूने एकत्र किये। उन्होंने बताया कि संग्रहीत नमूने अधोमानक पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। एसी फूड श्री यादव ने कहा है कि आजकल लोग व्यस्त जीवन जी रहे हैं, ऐसे में लोग अपने खानपान के बारे में जानने के लिए बहुत कम समय देते हैं। खाद्य पदार्थों में मिलावट गंभीर अपराध है। खाद्य पदार्थों में मिलावट कैंसर जैसी घातक बीमारियों का कारण बन सकती है। इसकी रोकथाम के लिए जनसामान्य में जागरूकता एवं सतर्कता की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि विगत दो दिनों में अभियान चलाकर टीम द्वारा अतरौली रोड कासिमपुर से दूध, गंगा डेयरी अतरौली से स्किम्ड मिल्क, स्किम्ड मिल्क (तुलसी ब्राण्ड) एवं देशी घी, राशिद मिल्क प्वाइंट भगवानगढ़ी से गाय का दूध, डबल टोंड मिल्क (आनन्दा ब्राण्ड), शाकिर मिल्क सेंटर से छाछ, दही (आनन्दा ब्राण्ड), देवेन्द्र कुमार अपना बाजार अचल रोड से आनन्दा ब्राण्ड घी, एकता मिल्क एजेंसी से दही का नमूना लेकर जांच के लिए लेब भेजा। उधर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियेश कुमार सिंह एवं त्रिभुवन नारायण द्वारा ग्राम देवका, टप्पल, खैर में नरेश कुमार पुत्र शिवराम शर्मा के यहां छापामारी कर खाद्य कारोबारी के परिसर में छापेमारी की। यहां पर बिक्री के लिए रखे सरसों के तेल में मिलावट का संदेह होने पर सेम्पल लिया। साथ ही 80 किलो सरसों के तेल को सीज किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *