वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में हराकर वर्ल्ड कप सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल में वापस पहला स्थान हासिल कर लिया है।
तो वह एक बार फिर इस लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच जाएगी, वहीं अगर पाकिस्तान यह मैच जीतता है तो वह 140 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की बराबरी कर लेगा।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान समेत कुल 7 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं आखिरी टीम के लिए श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर होगी। बात प्वाइंट्स टेबल की अन्य टीमों की करेंतो इंग्लैंड 125 अंकों के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश 120 प्वॉइंट्स के साथ क्रमश: पांचवेव छटे स्थान पर हैं। इस सूची में अफगानिस्तान 115 प्वाइंट्स के साथ 7वेंपायदान पर हैं। वहीं वेस्टइंडीज (88), श्रीलंका (77) और साउथ अफ्रीका (59) क्रमश: 8वें, 9वेंऔर 11वेंपायदान पर हैं।