
अलीगढ़ खेत की रखवाली कर रहे किसान की अलाव की आग में झुलसने से मौके पर मौत हो गई,आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसानों ने मृतक के परिजनो को किसान की मौत की जानकारी दी, देर रात किसान की आग में जलकर मौत हो गयी, मृतक के परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं,घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं,दरअसल आपको बता दें कि थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव नानऊ के माजरा नगला रिसालदार निवासी राजू खेतों की रखवाली करने के लिए अक्सर खेतों पर रहता था, सर्दी अधिक होने के दौरान उन्होंने ठंड से राहत पाने के लिए अलाव जलाया और अलाव किनारे नींद आने के चलते सो गया, सोते समय अलाव की आग की चपेट में आने से कपड़ो में आग लग गई, जिससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई, वहीं आसपास के खेतों पर काम कर रहे हैं किसानों ने घटना की जानकारी सुबह मृतक के परिजनों को दी, मौत की सूचना पर आनन-फानन में परिजन खेत पर पहुंचे और वहां पहुँचकर पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेंp लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वही इस घटना की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतक राजू शराब पीने का आदी था, नशे की हालत में वह आग के सहारे बैठा हुआ था,अलाव की आग की लपटों की चपेट में आने के दौरान यह पूरा हादसा हुआ है घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है,