शेखर सर्राफ फाउंडेशन द्वारा जिला कबड्डी एसोसिएशन के तकनीकी सहयोग से सीजन थ्री अलीगढ़ प्रो.कबड्डी लीग के आयोजन के संबंध में शेखर सर्राफ हॉस्पिटल स्थित कार्यालय पर मंडलीय ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए शेखर सर्राफ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने प्रो.कबड्डी लीग का आयोजन 30 सितंबर 2023 से कराए जाने के निर्णय की घोषणा करते हुए बताया कि सीजन थ्री के इस महा आयोजन की थीम खेलेगा अलीगढ़ खिलेगा अलीगढ़ पर आधारित होगा तथा खेलो इंडिया एवं ओलंपिक के मशाल के तर्ज पर सीजन थ्री में कबड्डी प्रतियोगिता में आकर्षण एवं युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से 15 सितंबर से अलीगढ़ जनपद के सभी ब्लॉक, तहसील मुख्यालयों के छोटे-बड़े लगभग 200 स्कूल और कॉलेजों में मशाल रैली आयोजित की जाएगी विजेता टीमों को नकद धनराशि के साथ-साथ उन खिलाड़ियों की योग्यता अनुसार प्राइवेट क्षेत्रों में रोजगार का मौका भी उपलब्ध कराया जाएगा प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण भी कराया जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोग प्रतियोगिता को कहीं से भी देख सके।इस बैठक का संचालन अलीगढ़ प्रो.कबड्डी लीग के संस्थापक सदस्य संजय माहेश्वरी द्वारा किया गया।