आठ अगस्त को थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एएमयू राइडिंग क्लब के निकट नामजद असलम कबीर से समीर और चमन का खेलने को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते असलम और कबीर ने समीर और चमन पर चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां घायल समीर की मौत हो गई। समीर की मौत होने और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनप गया और आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी के बरौली रोड पर शव रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि तीन दिन में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस पर तृतीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गलत आठ अगस्त को राइडिंग क्लब की निकट खेलने को लेकर झगड़ा होने पर नामजद कबीर वाह असलम ने चाकू से हमला कर समीर और चमन को घायल कर दिया था जिसमें आज उपचार के दौरान समीर की मौत हो गई। थाना सिविल लाइन पुलिस ने उसी दिन सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी समीर की मौत के बाद हत्या सहित धाराओं में रिपोर्ट को तमिल कर दिया जाएगा वहीं प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दो टीम गठित की गई है सीकरी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।