जिला ओलंपिक एसोसिएशन के निर्देशन में निकाय चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज अतरौली तहसील के अतरौली कस्बे में स्थित ए बी ट्रांसफॉरमेशन जिम में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य दीपक शर्मा की अगुवाई में जिम के अंदर सामूहिक व्यायाम एवं मैत्रिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता कर मतदान करने हेतु खिलाड़ियों एवं जिम सदस्यों को जागरूक करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि निकाय चुनाव में जनपद में संचालित विभिन्न जिमों , अखाड़ों, खेल एकेडमी आदि में व्यायाम एवं अभ्यास करने तथा विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अपनी मत ऐसे निकाय चुनाव के प्रत्याशी को देंगे जो जनपद में स्विमिंग पूल ,आवासीय स्पोर्ट्स छात्रावास एवं सभी वार्डों में ओपन जिम निर्माण कराने के प्रति गंभीर होंगे । इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर में कहा कि अलीगढ़ जनपद में आम जन समुदाय के लिए स्विमिंग पूल जैसी साधारण सुविधा का ना होना दुर्भाग्य है । इसके लिए सरकार नहीं बल्कि जनपद के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन सामूहिक रूप से जिम्मेदार है ।मतदान जागरूकता कार्यक्रम में कुमारी राधिका राघव , ने 150 किलो भार उठाया तथा मोहम्मद रिज़वान , मिर्ज़ा वसीम बेग , अवधेश सारस्वत , अर्जुन , ललित शर्मा , गौरव ,निराले खान , प्रियांशु , दिव्यांशु द्वारा व्यायाम एवं वेट ट्रेनिंग की विभिन्न आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का संचालन अरुण राज सिंह द्वारा किया गया।