खैर कोतवाली क्षेत्र के एचना गांव में रविवार की मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने 3 किसानों की ट्यूबलो पर रखे ट्रांसफार्मर के मैट्रियल व अन्य सामान को चोरी कर लिया, घटना की जानकारी सोमवार सुबह 7 बजे किसानों को हुई। घटना को देख एचना गांव के किसानों में आक्रोश पनप गया है। आपको बताते चलें खैर कोतवाली क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरियों की घटना घट रही है। कोतवाली पुलिस चोरियों की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। दिन प्रतिदिन चोर चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। कभी चोर उद्योगपति के घर को निशाना बनाते हैं तो कभी किसानों के ट्रांसफार्मर को चोरी कर रहे हैं। घटना शनिवार की मध्यरात्रि की है एचना गांव के 3 ट्रांसफार्मरों को चोरों ने विद्युत पोल से नीचे गिरा कर उनके मैट्रियल व अन्य सामान को चोरी कर लिया। आपको बताते चलें क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटनाएं भी काफी घट रही है। अभी हाल ही में बीते दिनों खैर क्षेत्र के पॉश इलाके में स्थित ब्लॉक कॉलोनी से भी अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर के मैट्रियल को चोरी किया था। पुलिस ने अभी तक उस घटना का खुलासा नहीं किया है। चोरों ने पुंन एचना गांव में ट्रांसफार्मर की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।