कोतवाली खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे के बीचो-बीच सड़क के निचे होकर निकल रही वर्षों पुरानी गंगनहर पुल के नीचे लावारिस हालत में एक ई-रिक्शा पानी में पड़ी मिलने के चलते ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद नहर में लावारिस ई रिक्शा पड़े होने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह आस-पास के क्षेत्र में फैल गई ओर बड़ी तादाद में ग्रामीणों का जमावड़ा गंग नहर के अंदर पड़ी हुई ई -रिक्शा को देखने के लिए उमड़ पड़ा। मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा नहर के अंदर अज्ञात ई-रिक्शा पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाअध्यक्ष सहित भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंग नहर के अंदर लावारिस हालत में पड़े ई रिक्शा को ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकाला ओर अपनी गिरफ्त में लेकर पुलिस उसे थाने ले गई। लावारिस ई रिक्शा को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस उसके मालिक का पता लगाने के साथ ही पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से जांच करते हुए कार्रवाई में जुट गई हैं। गंग नहर पर दुकान लगाने के लिए ढकेल लेकर पहुंचे दुकानदारों का कहना है कि उनको नहीं पता कि कौन लोग रात में इस अज्ञात ई रिक्शा को गंग नहर के पानी में डालकर गए हैं। वो लोग तो सुबह अपनी ढकेल लेकर पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने गंग नहर के पानी के अंदर पड़ी लावारिस ई-रिक्शा को देखा था।