Spread the love
खैर स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा से चार लाख रूपया निकाल कर ला रहे चिकित्सक की बाइक के सामने तीन बदमाशों ने अपनी बाइक खडी कर बाइक के बैग में रखे रूपयों के बैग को छीन लिया। चार लाख रूपयों का बैग छीनकर भाग रहे बदमाशों को पकडने के लिए चिकित्सक ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर बाइक सवार बदमाश रायपुर की तरफ भागे। बदमाशों का पीछा कर रहे लोगों ने बदमाशों की बाइक को गिरा लिया। मौका पाकर एक बदमाश रूपयों का बैग लेकर बाइक सहित फरार हो गया। लोगों ने दो बदमाश खैर पुलिस के हवाले कर दिए है। धूमरा निवासी अमर सिंह पुत्र सोरन सिंह खैर के सोमना रोड स्थित चिरोंजी देवी होम्योपैैथिक धर्मार्थ अस्पताल में चिकित्सक है। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे उन्होने जट्टारी रोड स्थित स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा से चार लाख रूपया निकाले तथा रूपयों के बैग को बाइक के बैग मे रखकर वह अस्पताल के लिए चले। बैंक से निकलकर वह मुख्य मार्ग पर पहुंचते उससे पूर्व ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक खडी कर दी और बाइक के बैग में रखे रूपयों के बैग को निकाल लिया। चिकित्सक ने बदमाशों से बैग को रोकने व छीनने के भरसक प्रयास किया किन्तु बाइक सवार बदमाश बैग लेकर भागने लगे। बदमाशों को भागता देख चिकित्सक ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। चिकित्सक के हल्ला मचाने के बाद बाइक सवार बदमाश खैर कन्या महाविद्यालय-रायपुर की ओर भागने लगे। बदमाशों का पीछा कर रहे लोगों ने रायपुर से पहले बाइक सवार बदमाशांें को गिरा लिया। लोगों ने दो बदमाशों को दबोच लिया। इसी बीच मौका पाकर तीसरा बदमाश रूपयों का बैग लेकर बाइक सहित रफुचक्कर हो गया। सूचना पर इंस्पेक्टर खैर सुबोध कुमार, चैकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार मय फोर्स के पहुंचे तथा दो लुटेरों को थाने ले आए। लूट की सूचना पहुंची एसओजी टीम ने भी लुटेरों से तीसरे साथी का नाम पता पूछा। लुटेरो द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर एसओजी टीम व खैर पुलिस तीसरे फरार लुटेरे की तलाश में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर खैर सुबोध कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त दो लुटेरे पुलिस हिरासत में है। तीसरे साथी की तलाश मे एसओजी टीम व खैर पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही तीसरा बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *