दुबे के पड़ाव सब्जी मंडी स्थित गंगा गंज में 27 वर्ष पूर्व साईं बाबा की प्रतिमा को स्थापित किया गया था। आज इस साईं बाबा मंदिर की 27 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें आज श्री शिरडी साईं मंदिर पर सर्व प्रथम बाबा की काकड़ आरती हुई प्रातः 7:00 बजे मंगल स्नान 7,30 बजे दूधअभिषेक प्रातः 8:00 बजे हवन प्रातः 9:00 बजे भजन प्रातः 11:00 बजे भंडारा 2:00 बजे भजन में एक से एक बढ़कर बाबा के भजन गाए गए, साईं संग होली भी हुई। होली के भजन मस्त महीना फागुन का, आज बिरज में होली है रसिया, भक्तों ने खूब आनंद लिया बाबा का गुणगान अशोक कुमार सक्सेना एवं उनके सहयोगी गढ़ द्वारा किया गया उपस्थित रहे। भक्तों में भगवान सहाय वार्ष्णेय लक्ष्मीनारायण वार्ष्णेय राम श्याम वार्ष्णेय सर्विस लाइन से प्रभारी देवेंद्र वार्ष्णेय दीपांशु वार्ष्णेय मेघा वार्ष्णेय मनिका वार्ष्णेय अर्पिता, अनिरुद्ध सक्सेना, श्री श्रीवास्तव,कमल अरोरा ,वार्ष्णेय मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।