Spread the love
दरअसल गभाना पेट्रोल पंप के नजदीक एक गुमटी में दिव्यांग राजकुमार अपने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गुमटी में रहता है। चलने फिरने से असमर्थ राजकुमार को बीमारियों ने भी घेर लिया। मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने एसडीएम गभाना के.बी. सिंह को निर्देशित किया कि जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्ति राजकुमार को ट्राई साइकिल उपलब्ध करा दी जाए। जब उसको ट्राई साइकिल दी तो उसने कुछ दूर उसको चलाया और फफक कर रोने लगा उसने कहा कि अब मैं ट्राई साइकिल के सहारे गुमटी से बाहर निकल कर धूप देख सकूंगा। राजकुमार की पत्नी मधु ने डीएम, एसडीएम को दुआएं भी दीं। जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने दिव्यांग व्यक्ति राजकुमार को ट्राई साइकिल प्रदान करने के उपरांत व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना व्यक्ति के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *