थाना देहली क्षेत्र अंतर्गत घुडियाबाग इलाके के वाटर वर्क्स से जन्मदिन के बहाने चार दोस्त दो सगे भाइयों को गंगा स्नान की बोलकर घर से ले जाते हैं जहां गंगा स्नान के दौरान पानी में डूबने के कारण दोनों भाइयों की मृत्यु हो जाती है और परिवार को सूचना दी जाती है कि आपके दोनो बेटों की मृत्यु हो चुकी है घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच जाता है वही परिवारी जन जिला बुलंदशहर के अनूपशहर घाट पहुंचते हैं और परिवार का सीधा आरोप उनके मृतक बेटे के दोस्तों पर होता है वहीं स्थानीय पुलिस चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर जांच में जुट जाती है। वहीं मृतक के पिता तिलक ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे से बोल कर के गए थे कि हम गंगाजी जा रहे हैं मेरे बेटों के चार दोस्त आए थे इन्हें बुलाने के लिए और इन्हें बुलाकर ले गए और मेरे दोनों बेटों को राज घाट अनूपशहर ले गए जिसके बाद मुझे पास खबर आई थी कि आपके दोनों बेटे डूब गए हैं मुझे इन्ही के दोस्त सूरज ने मेरी पत्नी को फोन करके बताया था कि तुम्हारे बच्चे डूब गए दोनो दोपहर के समय मुझे खबर हुई थी मुझे लगता है इनके दोस्तो ने ही कोई घटना की है।वहीं मृतक के चचेरे भाई प्रशांत देव ने जानकारी देते हुए बताया कि कारण यह है कि पहले से दुश्मनी चल रही थी उन चारों लड़कों से और फिर यहां से बहला-फुसलाकर वो ले गए आओ चलो चलें तेरा जन्मदिन है वहां चलकर पार्टी करेंगे गंगा जी के किनारे फिर इन चारों लड़कों ने इन्हें कुछ खिलाया है और नदी में धक्का दिया है चारों लड़कों ने प्री प्लान करके यह घटना की है हमें सूचना इस तरह मिली कि उन्हीं चारों लड़कों में से एक लड़के ने फोन किया था यह आपके बेटे 2 गए हैं और उन चारों लड़कों में से किसी को कुछ भी नहीं हुआ यही कैसे डूबे हैं। अभी चारों लड़के बुलंदशहर पुलिस की गिरफ्त में है और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।