Spread the love कृष्णापुरी स्थित बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज मे रविवार को गंगेरवाल जैन सभा अलीगढ़ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे चतुर्थ नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मिति से राजीव जैन अध्य्क्ष , नीरज जैन मंत्री,हरिकांत जैन कोषाध्यक्ष , हेमंत जैन एवं पंकज जैन उपाध्यक्ष ,मयंक जैन उपमंत्री/मीडिया प्रभारी कुणाल जैन उपकोषाध्यक्ष , पवन जैन अंकेक्षक एवं प्रमेन्द्र जैन संगठन मन्त्री सहित 24 सदस्यों की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। राजीव जैन अध्य्क्ष ने बताया की गंगेरवाल जैन सभा मे अलीगढ़ के सदस्य पूरे देश एवं विदेश मे अन्य स्थानों पर जाकर लोग बस गए है और समाज के साथ अलीगढ़ का नाम रोशन कर रहे है उन सभी से सम्पर्क कर सभा से जोड़ा जायेगा और आगामी समय मे एक बड़े स्तर पर कार्यक्रम कर एक मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा जिससे जो दूर रहे कर व्यस्त होने के कारण मिल नही पा रहे है उन्हें अपने लोगों से मिलकर कर सुखद अनुभूति होगी तथा सभा को भी वह अपना सहयोग देकर मजबूत बनाएंगे। अंत मे पुराने पदाधिकारीयों द्वारा नवीन पदाधिकारीयों को माला तिलक लगाकर स्वागत किया गया और सभा अपने कार्यों से उच्च शिखर पर पहुँचे अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की गई। Post navigation उच्च न्यायालय के निर्देश पर भी नहीं हटाए भू-माफियाओं ने कब्जे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत दिलाई स्वयंसेवकों, सेविकाओं को शपथ