गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में महानगर के प्राचीनतम गणेश मंदिर अचलताल पर 6 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम किये जायेंगे।गणेश मंदिर के महन्त विनय नाथ महाराज ने एक प्रेसवार्ता के दौरान ए.टी.न्यूज इंडिया के माध्यम से मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए को बताया कि शुक्रवार, 6 सितम्बर प्रातः 11 बजे प्रातः शिव-पार्वती विवाह , शनिवार, 7 सितम्बर प्रातः 04 बजे गणेश जी का दुग्धाभिषेक व इसके बाद प्रातः 05 बजे चोला श्रृंगार के बाद प्रातः 06 बजे मंगला आरती व प्रातः 07 बजे नगर भृमण के बाद प्रतिमा स्थापना किया जायेगा। दोपहर 3 बजे स्वर्ण श्रंगार व भव्य फूल बंगला व शाम को 7:30 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही 16 सितंबर 2024 तक प्रतिदिन भक्तिमय कार्यक्रम किये जायेंगे। इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से महंत विनय नाथ महाराज गुरु जी,विनय वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय, पार्षद हरीश सैनी, दीपक वार्ष्णेय, उमेश वार्ष्णेय,मीत सैनी, चित्रांश गुप्ता,अमरदीप,पवन यादव,पंकज शर्मा, कार्यक्रम मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय रहे।