Spread the love प्राचीन सिद्ध पीठ गणेश मंदिर अचलताल में आज एकादशी व्रत का उद्यापन कर भक्तों के लिए फलाहार वितरण किया गया। जिसमें कथावाचक नीरज भारद्वाज ने सुबह 9 बजे से भगवान विष्णु की 27 कथा भक्तों को सुनायी गयी। फलहारी ब्रह्म भोज भक्तों को कराया गया। रात्री 8 बजे से देर रात 12 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। कल दिनांक 2 मई 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 9 बजे से हवन यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। एकादशी महत्तम पूर्ण आहुति दी जायेगी। इसके पश्चात भोजन प्रशादी , ब्रह्म भोज , संत भोज , भक्तो के लिए प्रशाद दोपहर 1 बजे वितरण होगा। जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस एकादशी उद्यापन में विनय नाथ महाराज उमेश वार्ष्णेय, रवि वर्मा, मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय, जीतू सैनी, दीक्षित शर्मा आदि भक्तिगण मौजूद रहे। Post navigation भारत विकास पारिषद सुन्दरम शाखा ने 7 जरुरत मंद कन्याओं की शादी में किया सहयोग वाइस चेयरमैन चुने जाने पर दीपक कुमार पाठक एडवोकेट का हुआ स्वागत सम्मान समारोह