गभाना के कैप्टन दुष्यंत सिंह ने बाढ में डूब रहे नौ लोगों की जान बचाई। रविवार को राजस्थान के जालौर जिले में सांदेराव ब्रिज के पास घटना घटित हुई। जहां भारतीय सेना से रिटायर्ड सैनिक एवं जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति के संगठन महामंत्री धर्मेंद्र नादर ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां आए बिपरजॉय तूफान व बाढ में 4 ट्रकों में सवार 9 लोग बुरी तरह से फंसे हुए थे। जिसमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल था। सभी लोग मदद के लिए गुहार लगा रहे थे। लेकिन बचने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। जब इस घटना की खबर अलीगढ़ गभाना के निवासी व भारतीय सेना में कार्यरत कैप्टन दुष्यंत सिंह के कानों में पड़ी तो वह तुरंत ही अपनी टीम को लेकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों को बचाने के लिए निकल पड़े। कैप्टन दुष्यंत और उनकी टीम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बाढ़ में फंसे हुए उन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आपको बता दें कैप्टन दुष्यंत अलीगढ़ में कन्यादान सुमंगल फाउंडेशन नामक संस्था के संस्थापक भी हैं।