
गभाना क्षेत्र के गांव ग्वालरा में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से 2 भैंस समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया गांव के जीतू पुत्र करनपाल की पशुओं के लिए झोपड़ी पड़ी हुई थी देर रात में जीतू पशुओं की देखभाल के लिए झोपड़ी में सो रहे थे तड़के करीब 3:30 बजे उनकी झोपड़ी में अचानक आग लग गई।आग की तपन से जीतू की आंख खुल गई वह जैसे-तैसे बाहर निकले और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयासों के बाद आग को बुझाया लेकिन तब आग से वहां बंदी दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गई जबकि साइकिल चारपाई समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया जानकारी पाकर तहसीलदार उषा सिंह व राजस्व टीम ने पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी जुटाई केवी सिंह ने बताया कि पीड़ित के नियमनुसार मदद कराई जाएगी।