Spread the love स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश के क्रम में सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में से बारहद्वारी से महावीर गंज अब्दुल करीम चौराहे तक दोनों साइड अवैध अतिक्रमण अभियान,गंदगी,प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान चलाया गया।सहायक नगर आयुक्त ने बताया शनिवार को अवैध अतिक्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत अतिक्रमण व प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान बारहद्वारी से महावीर गंज अब्दुल करीम चौराहे तक चलाया गया जिसमें प्रवर्तन दल,स्वास्थ्य विभाग की टीम कैटल कैचर टीम,जेसीबी और निर्माण विभाग टीम ने अभियान चलाते हुए गंदगी,अवैध अतिक्रमण,प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया।सहायक नगर आयुक्त ने सभी दुकानदारों से अपील की है वह अपनी दुकान के बाहर का फोल्डिंग सड़क की सतह से नाले/नाली के ऊपर 6 इंच ऊंचाई तक रखें उसके ऊपर अपना कोई भी समान न रखें केवल ग्राहक को खड़े होने के लिए इस्तेमाल करें।जिन दुकानदारों के मानक के फोल्डिंग नहीं थे उनको दो दिन का समय लिखित रूप से दिया गया।अभियान में स्थानीय पुलिस बल, प्रवर्तन दल से कर्नल निशीथ सिंघल,एमपी सिंह,अशोक शर्मा,विजय पाल सिंह,धर्मवीर सिंह,अनिल कुमार करन सिंह,मोहन सिंह,धर्मेंद्र कुमार,धर्मेंद्र नादर,किशोर शर्मा, राशिद व माधव मौजूद रहे। Post navigation द इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और उपाध्यक्ष आलोक कुमार बने चौदह वर्ष पुराने मुकदमे में पूर्व सांसद बरी, एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला