Spread the love

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित हैल्थ एटीएम का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापरक चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करने के लिये सभी सीएचसी-पीएचसी पर हैल्थ एडीएम लगाये जाएं ताकि विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचों के लिये जनता निजी अस्पतालों पर निर्भर न रहे। जे0के0 सीमेन्ट फैक्ट्री द्वारा यहां हैल्थ एटीएम स्थापित कराया गया है और इसकी उपयोगिता को देखते हुए एक और हैल्थ एटीएम दिये जाने का वचन दिया गया है।उन्होंने कहा कि आमजन का स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किये जाने के साथ ही दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर से आमजनमानस को जोड़ा जा रहा है। हैल्थ एटीएम के संचालन के उपरान्त ही घर के पास ही 50 प्रकार की चिकित्सकीय जांच हो सकेंगी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हैल्थ एटीएम का विशेष फायदा होगा जो आर्थिक तंगी के चलते अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करा पाते। मुख्य चिकित्साधिकारी डा नीरज त्यागी ने जे0के0 सीमेन्ट के यूनिट हैड संयोग दुबे को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि सीएसआर फण्ड 6.80 लाख रूपये से स्थापित हैल्थ एटीएम गरीबों एवं जरूरतमंदों के काम आ सकेगा। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, एमओआईसी डा0 कुशल समेत चिकित्सालय स्टाफ एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *