Spread the love भारत विकास परिषद वैभव शाखा द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह में जागरूकता अभियान चलाया। महिला संयोजिका डॉ. नीलिमा जोशी व राधा गुप्ता अकराबाद ब्लॉक के ग्राम लधौआ के आंगनवाड़ी केंद्र में दात्री व गर्भवती महिलाओं को स्तनपान से होने वाले लाभ से जागरूक कराया और स्तनपान के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वहां की आंगनवाड़ी गीता देवी और एएनएम भी मौजूद थी। इस गोष्ठी में गांव की 15 दात्री व गर्भवती महिलाएं उपस्थित थी। Post navigation स्तनपान से बढ़ता है मां और बच्चे का आत्मिक लगाव:डॉ.गौड़ तीज महोत्सव में नृत्य, रंगोली, मेहंदी, मिस तीज के लिए करें आवेदन