सेंटर प्वाइंट स्थित एस.एस.प्वाइंट पर फ्यूज़न क्लब द्वारा शरबत वितरण किया गया। क्लब के अध्यक्ष मानव फुलर ने बताया कि करीब 600 लीटर शरबत का वितरण 4 घंटे तक किया गया। उपाध्यक्ष हेमन्त अग्रवाल ने बताया की शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सड़क पर कूड़ा न हो उसके लिए 2 आदमी सफाई के लिए लगवाए गए। और साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके पर शिवम गुप्ता,अभिनव गांधी,रोहन डंग,संदर्भ शर्मा, शोहित वार्ष्णेय,सचकीरत,आकाश अग्रवाल,सजल गर्ग, अभिषेक अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।