थाना जवा क्षेत्र के गांव रफीपुर सिया निवासी 35 वर्षीय शिशुपाल सिंह पुत्र राम चरन बाइक द्वारा शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के यहां गया था शादी समारोह से वापस घर आ रहा था जैसे ही वह है गांधी पार्क क्षेत्र बोनेर बिजली घर के निकट पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया, युवक की कुछ देर तड़पने के बाद मौके पर मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बाइक के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवारीजन जिला अस्पताल मलखान सिंह आ गए मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया मृतक अपने पीछे तीन भाई तीन बहनों माता-पिता को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, उधर लखनऊ से शादी समारोह से वापस कार द्वारा घर लौट रही कार को ट्रक ने रौंदा कार पलट जाने से बच्ची की मौत, आधा दर्जन घायल, जनपद बुलंदशहर औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव बकोरा निवासी राजेश गौतम पुत्र राम कुमार गौतम अपनी पत्नी ज्योति, नेहा पत्नी अमित निवासी बहोरा बास खुर्जा बुलंदशहर रुचि गौतम पुत्री लल्लू, आराध्या पुत्री राजेश कार में सवार होकर बुलंदशहर जा रहे थे जैसे ही वह बोनेर बिजली घर के निकट पहुंचे ही थे कि ट्रक कार को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया कार में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर काफी संख्या में लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां दो वर्षीय आराध्या को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, सभी घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने मासूम बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया,घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है थाना प्रभारी ने बताया कि एक कार लखनऊ से बुलंदशहर जा रही थी गोनेर के पास पहले ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी फिर कार को रोक दिया, हादसे में बच्ची सहित दो की मौत हुई है पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।