Spread the love आगरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरु पूजन पर्व के उपलक्ष में अखंड रामचरितमानस का पाठ प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हुआ। परम पूज्य ब्रह्मलीन संत श्री प्रबोधानन्द जी महाराज के परम कृपा पात्र शिष्य स्वामी विनय मुनि जी महाराज के द्वारा अखंड रामचरितमानस का पूजन किया और रामायण का पाठ प्रारंभ किया और 3 जुलाई को प्रातः 9:00 हवन उसके उपरांत प्रातः 10:00 बजे से स्वामी विनय मुनि जी महाराज का गुरु पूजन प्रारंभ होगा ।कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से प्रारंभ किया। अखंड रामायण के पाठ में अधिक संख्या में राम भक्तों ने अखंड रामायण का पाठ किया ।उसमें शामिल कपिल कैटरर्स, संजू शर्मा, अतुल वार्ष्णेय, कपिल केके, यतेंद्र ,गुड्डू डॉन आदि मौजूद रहे। Post navigation चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की निन्दा करते हुए रखी उच्च स्तरीय जांच की माँग महेंद्र नगर प्राचीन काली मंदिर में स्थापित हुए बाबा श्याम