गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अचल रोड स्तिथ राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन सेंटर, अलीगढ़ पर कोचिंग के छात्रों द्वारा शिक्षकों को फूलों का हार पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोचिंग के हेड पी.पी. गुप्ता, शिक्षक गण गौरव वार्ष्णेय, सौरभ, ऋतिका अरोड़ा, अनिल जादौन छात्रों में पूनम वार्ष्णेय, इशिका वार्ष्णेय प्रवेश रंजन शर्मा, अनिकेत जैन, अर्जुन पंडित, आकाश जादौन व आदि मौजूद रहे।