अलीगढ़ के टीकाराम कन्या महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी प्रो गीतिका सिंह और डॉ राज भारती के निर्देशन में ह्यूमन ट्रस्ट सोसायटी के सहयोग से माहवारी के समय देखभाल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ वीणा महेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। प्राचार्य प्रो शर्मिला शर्मा ने पटका पहनाकर स्वागत किया। डॉ वीणा माहेश्वरी ने छात्राओं से कहा कि छात्रों को पीरियड्स के बारे में समय से पूर्व जानकारी होनी आवश्यक है। पीरियड्स के दिनो के जो मिथ्य है उनसे डरने की जरूरत नहीं है। कोई परेशानी होने पर खुलकर बात करनी चाहिए । राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि को लड़कियों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है ।क्योंकि उनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है। हर छात्राओं को दो पैकेट वितरित किए गए। प्रोफेसर नीता वार्ष्णेय ने छात्राओं से कहा कि वह भावी पीढ़ी है और परिवार के निर्माण में उन्हीं की विशेष भूमिका रहती है। इसलिए उनको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर नीता वार्ष्णेय ने किया तथा प्रो मोनिका डॉ निशा तिवारी, सत्येंद्र कुमार, श्वेता सिंह सुरभी सिंह और नेहा का विशेष सहयोग रहा।