थाना गोंडा क्षेत्र के गांव नुनेरा रविवार देर एक घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई । परिजनों ने किसी तरह घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर 1 घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।गांव नुनेरा निवासी राजवीर सिंह पुत्र कालीचरन रोजाना की तरह रविवार रात्रि अपने घर के अंदर पत्नी शालू,तीन बच्चों व बड़े भाई राजेश उनकी पत्नी सुनीता देवी, दो बच्चों को साथ लेकर घर में सो रहे थे। तभी अचानक रात्रि में शार्ट सर्किट से कपड़ों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और ऊंची ऊंची आग की लपटें उठने लगी। इसी दौरान राजेश की नींद खुल गई। तो उन्होंने आनन-फानन में शोर मचाने के साथ अन्य परिजनों को जगा कर किसी तरह घर से बाहर निकाल कर जान बचाई। ऊंची ऊंची आग की लपटें देख और शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई । आप की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देने के साथ ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए । सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर 1 घंटे में आग पर काबू पाया लेकिन जब तक घर में रखें फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, हजारों के कपड़े, रजाई गद्दे व अन्य घरेलू सामान सामान जलकर राख हो गया।ग्रहस्वामी राजवीर सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह मैं और मेरे बड़े भाई अपने बच्चों को साथ लेकर अपने-अपने कमरों में सो रहे थे ।तभी अचानक रात्रि में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें लाखों का माल सामान जलकर राख हो गया। वही मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। सभी परिजन सुरक्षित है। आग लगने के सही कारणों की जानकारी जांच के उपरांत ही हो सकेगी|