अतरौली क्षेत्र के गोधा स्टेशन पर सुदर्शन न्यूज चैनल की शाखा का उद्घाटन किया गया। शाखा का उद्घाटन पत्रकार संघ समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान सिंह बघेल ने फीता काटकर किया। उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओ को एक दूसरे की मदद करते रहने तथा आपस में सामंजस्य बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि संगठन से जो भी पत्रकार जुड़े हुए हैं हम उन की मदद करने के लिए चौबीस घंटे तैयार रहेंगे। इस ऑफिस के उद्घाटन समारोह में मनोज कुमार पत्रकार सुदर्शन न्यूज आयोजक, विजेंद्र कुमार बुलंद न्यूज सुदर्शन ब्यूरो चीफ ,महेश कुमार पत्रकार बुलंद न्यूज, महेंद्र सिंह पत्रकार सुदर्शन न्यूज़ ,भूरा सिंह सी न्यूज पत्रकार, महेश कुमार, साजिद मालिक पत्रकार समाचार वाले, राहुल राघव ,मदन लोधी पत्रकार, रूपेंद्र ,अंजली गौतम,धर्मेश शर्मा पत्रकार ,वर्षा अग्रवाल पत्रकार, सचिन कुमार आज़ाद पत्रकार,अनिल चौहान ,महाराज सिंह पत्रकार बुलन्द न्यूज़, विक्रम सिंह प्रधान त्यौर बुजुर्ग, रामु जिला पंचायत सदस्य ,केशव देव जिला पंचायत सदस्य ,अनिल सूर्यवंशी जिला पंचायत सदस्य, धर्मेंद्र ठाकुर, ग्राम प्रधान गोधा एवं कई जिलों से आए पत्रकार बंधु मौजूद रहे कार्यक्रम के आयोजक मनोज कुमार द्वारा सभी सम्मानित पत्रकार तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी सम्मानित लोगों को फूल माला पगड़ी तथा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।