Spread the love
उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्राधिकरण की जोनल टीम द्वारा सहवा सलीम बंदर वाली गली दोदपुर अलीगढ़ के भू-खण्ड क्षेत्रफल 110 वर्ग में स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध किये जा रहे अवैध निमार्ण के विरुद्ध योजित वाद सं0 268/27 (22-23) में पारित सील आदेश 31 मार्च जिसमें भूतल 4 चार मंजिल का निर्माण व अफजाल आदि द्वारा स्थल गोल्ड रेजिडेन्सी निकट नदीम तरीन हॉल, सर सैयद नगर अलीगढ़ पर स्वीकृत आवासीय मानचित्र के विरूद्ध बेस्मेंन्ट में किये गये जिम के संचालन के विरूद्ध योजित वाद सं0 117./27(23-24) पारित सील आदेश के क्रम में दिनांक 3 अगस्त के क्रम में दोनों निर्माण को थाना सिविल लाईन्स पुलिसबल की उपस्थिति में 11 अगस्त को निर्माण परिसर को विधिवत सील करने की कार्रवाई की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *