Spread the love गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के बैनर तले 120 छात्राओं एवं महिलाओं को गुड़ियाबाग स्थित सिनेमाघर में निःशुल्क द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई गई।संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्रों की बहनों को निःशुल्क फिल्म दिखाने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों,महिलाओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक करना व दूसरे के बहकावे में न आये। माता-पिता उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए के छात्राओं को बड़े शिक्षण संस्थानों में भेजते हैं वहां उनका ब्रेनवाश करके दूसरे धर्म के प्रति बढ़ावा देने, उन्हें डराना जिससे वह अपना धर्म परिवर्तन कर ले और उन्हें धोखा देना, उनकी जिंदगी नर्क बना देने जैसी घटनाएं आम बात हो गई हैं। सोसाइटी निर्देशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि हमारी युवा पीढ़ी को भारत के इतिहास के बारे में जानना चाहिए जिससे वह कभी भ्रमित ना हो। इस अवसर पर लोकेश वासनी लोकेश वासनी उपाध्यक्ष,समाजसेवी चेतराम सत्संगी,नंदलाल जी,आकाश कुमार,विकास साईं,रजनी रानी अध्यक्ष,क्षमा बंसल,गुंजन अग्रवाल,हिमांशु प्रजापति,मुस्कान कुमारी, वंशिका, रितिका, हर्षिता, प्राची,संध्या, दामिनी, मीना, तुलसी आदि मौजूद रहे। Post navigation जिला माहेश्वरी नवयुवक संघ द्वारा माहेश्वरी क्रिकेट लीग 2023 का हुआ आगाज मुनेश पाल सिंह वने उधोग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश वरिष्ठ मंत्री