Spread the love श्री राधारमण गौ सेवा समिति ” महिला प्रकोष्ठ” के तत्वावधान में श्री गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर गौशाला की पावन भूमि पर प्रथम भजन संध्या एवं प्रसादी समारोह आयोजित किया गया. गौ संवर्धन एवं गौ सेवा हेतु मातृ शक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया, जिसमें लगभग 200 मातृशक्तियों को जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ. समारोह में शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रशांत सिंघल, गौ सेवा समिति के अध्यक्ष आर के जिंदल, सचिव गोपाल वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष अखिल मांगलिक, आदि सपरिवार सम्मलित हुए।समारोह का श्रीगणेश महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नीरजा गुप्ता लिटिल द्वारा दीपप्रजवलित कर किया गया।समारोह को सफल बनाने में बबिता मांगलिक,पूनम पाली, रेनू काकी, मोनिका, शैल गुप्ता, सुनयना गुप्ता, प्रारुल, श्वेता, आदि थीं।समारोह में मुख्य रूप से रचना अग्रवाल, मधु माहेश्वरी, सुषमा, रीता सिंह, पूनम वार्ष्णेय, अनुराधा सक्सेना, रेखा अग्रवाल, ममता सेंगर, शिल्पी जैन,आदि थीं। Post navigation राधा मोहन मंदिर में माँ बगलामुखी के अवतरण दिवस पर होगा हवन यज्ञ 5 मई को पड़ने वाले चंद्र ग्रहण का कोई दुष्प्रभाव आपके जीवन पर नहीं होगा: पं ह्रदय रंजन