Spread the love राष्ट्रीय सेवा योजना व रोवर्स रेंजर्स धर्म समाज कॉलिज अलीगढ़ के स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने प्राचार्य के आदेशानुसार सरकार द्वारा चलाए जा रहे”मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर पर आयोजित एक व्यक्ति एक किताब दान”कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार व डॉ रेखा तोमर तथा रोवर्स के प्रभारी डॉ. मोहित कुमार सक्सैना के साथ प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय सिंह अध्यक्ष, जिला पंचायत अलीगढ़,विशिष्ट अतिथि इंद्रविक्रम सिंह जिला अधिकारी अलीगढ़ व मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ आकांक्षा राणा रहीं। कार्यक्रम का संचालन अर्चना फौजदार कार्यवाहक प्राचार्य जीआईसी अलीगढ़ ने किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, डीपीआरओ तथा अन्य विभागों के प्रभारी भी उपस्तिथ रहे। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीण भारत को साक्षर बनाने के लिए सरकार द्वारा”ग्रामीण पुस्तकालय” खोलने की योजना की तारीफ की और सभी को इसके लिए किताबें दान देने के लिए प्रेरित किया। भाग लेने वाले स्वयंसेवकों व सेविकाओं में शुभम, आदित्य, तनु चौधरी, संचिता, हिमांशी, सुहानी, मेघा, अंशु, संध्या, मल्लिका कीर्ति, तरुण, सूरज,फैजल, रिया, रोहित, मनोज, मुस्कान रूबी, आदि मुख्य थे। Post navigation विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नए कार्यकर्ताओं को सौंपे दायित्व गोल्ड रेजिडेन्सी निर्माण परिसर को जोनल टीम ने किय सील