Spread the love

विकासखण्ड टप्पल के ग्राम भरतपुर को ’’स्वच्छ सुजल गाँव’’ (स्वच्छ जल गाँव) का दर्जा दिया गया है। गांव ने हर घर में स्वच्छ पेयजल की पहुंच सुनिश्चित करके एक उल्लेखनीय उदाहरण स्थापित किया है और अब यह ’’हर घर जल मिशन’’ के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। इसके साथ ही भरतपुर एसबीएम ग्रामीण के तहत सोक पिट, डब्ल्यूएसपी और फिल्टर चैंबर द्वारा अपशिष्ट जल का 100 प्रतिशत प्रबंधन करता है।जिले में विकास के मुखिया सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भरतपुर ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती नीलम देवी को वर्ष 2023 में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्वारा स्वच्छ सुजल सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत को दो बार मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। सीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत में 11 सदस्य हैं, जिनमें से 04 महिला हैं। गॉव की जनसंख्या लगभग 1500 है और साक्षरता दर 95 प्रतिशत है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *