

एटा क्वार्सी बाई पास स्थित ग्रीनपार्क अपार्टमेंट में संजीव पाराशर के सानिध्य में 30 वृक्षों को लगाया गया जिसमें नीम के दो पेड़ तरुण लाइट वालो की माताजी और अनूप CA द्वारा लगाया गया , लाजर्स ट्रायमिया के पांच पेड़ सौरभ बालजीवन ,राजेश अरोरा ,मुकुल गोदानी ,मिश्रा और कोमल द्वारा लगाए गए वही बिल्डर के नाती के अपने नाम के अनुरूप अर्जुन का पेड़ लगाया गया इस मौके पर ग्रीनपार्क के सभी सदस्य मौजूद रहे। सौरभ बालजीवन ने कहा पेड़ हमे कार्बन डाइऑक्साइड और श्वास ऑक्सीजन का आदान-प्रदान करते हैं। मुकुल गोदानी के कहा ग्रीन पार्क द्वारा पेड़ लगाकर शहर वासियों को यह संदेश देने का प्रयास हैं की अगर हर सोसाइटी द्वारा पेड़ लगाकर उसकी देखभाल की जाए तो आने वाले भविष्य में हमको बहुत लाभ मिलेगा बिल्डर नीलम पराशर ने बताया कि यह 30 पेड़ जो आज लगाए गए है उन सभी पेड़ पर लगाने वाले सेवक का नाम अंकित किया जाएगा। शंकर ताला उद्योग के चैयरमेन नवल किशोर द्वारा यह शेर पड़कर कर क्रायक्रम का समापन किया गया l