Spread the love
ग्राम अटलपुर परगना व तहसील कोल अलीगढ़ के लगभग 20-25 भू-धारकों द्वारा अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मुलाकात में अलीगढ़-खैर रोड पर प्राधिकरण द्वारा विकसित की जाने वाली ग्रेटर अलीगढ़ टाउनशिप योजना के अंतर्गत विभिन्न विषयों को लेकर मुलाकात की गई। प्राधिकरण सभागार में प्रभावित भू-धारकों के साथ बैठक की गई जिसमें उपाध्यक्ष द्वारा समस्त भू-धारकों को आपसी-सहमति से भूमि क्रय संबंधित शासनादेश की प्रक्रिया को समझाया गया तथा किसानों को योजना के महत्व एवं उस से होने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा की गई। भू-धारकों द्वारा वार्ता के उपरांत संतुष्टि व्यक्त की गई तथा अपनी भूमि को प्राधिकरण के पक्ष में सहमति के आधार पर देने का आश्वासन दिया गया। वर्तमान में किसानों को कोई आपत्ति नहीं है। सभी किसान स्वेच्छा से सहमति देने को तैयार हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *