104 वाहिनी परिवार कल्याण केन्द्र द्वारा कैम्प परिसर में घरेलू हिंसा-कानूनी बचाव कार्यक्रम के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति उम्मीद वेलफेयर फाउण्डेशन, कालेज आफ नर्सिग (ए0एम0यू0 अलीगढ) की छात्र-छात्राओं द्वारा दी गयी। इस अवसर पर 104 बटा0 आर0ए0एफ0 के राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान तथा उनके परिवारजनों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाॅ0 विजय लक्ष्मी, आदिल जवाहर (प्रेसिडेंट उम्मीद वेलफेयर फाउण्डेशन), नदीम अंजुम (वाइस प्रेसिडेंट) ने अपने विचार रखे तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं घरेलु हिंसा तथा उनके मौलिक अधिकारों के बारे में विशेष जानकारी दी एवं जागरूक किया। प्रस्तुत कार्यक्रम को भविष्य में इस प्रकार से करने के लिए और सहयोग की अपेक्षा की है एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में वाहिनी की बहुत सराहना की। इस विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए कावा अध्यक्षा पूजा शर्मा द्वारा डाॅ0 विजय लक्ष्मी तथा उम्मीद वेलफेयर फाउण्डेशन के आदिल जवाहर (प्रेसिडेंट), नदीम अंजुम (वाइस प्रेसिडेंट) को स्मृति चिन्ह देकर एवं ए0एम0यू0 अलीगढ की छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।