Spread the love

अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा की ओर से महिला पुलिस अधिकारियों के सहयोग से असुरक्षित महसूस करने वाली नाबालिग बेटियों को जागरूक करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम स्थानीय रघुबीर बाल मंदिर सीनियर सेक.स्कूल में आयोजित किया गया। महासभा की अध्यक्ष अंजू सक्सेना ने मुख्य अतिथि महिला सब इंस्पेक्टर नीतू तोमर एवं अमृता नैन का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम की आवश्यकता को बताया। महिला पुलिस अधिकारियों ने कक्षा 6से 8तक की लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बिना डरे अपने साथ होने वाले अवांछित व्यवहार करने वालों से चाहे वो घर में हो या घर से बाहर सतर्क एवं सजग रहना होगा।आवश्यकता पड़ने पर 1090 नंबर पर फोन करके पुलिस की सहायता लेनी चाहिए। संस्थापक अध्यक्ष अनिता जौहरी ने लड़कियों को बताया कि उन्हें गुड टच एवं बैड टच को समझना चाहिए, चुप ना रहकर अपने माता पिता, अध्यापकों को बताना चाहिए। सचिव अंजलि फुलर, डा नीलम श्रीवास्तव, एवं डॉ सरिता माथुर ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त कर बच्चियों को दिल दिमाग से मजबूत रहने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्राचार्या रितु गोयल एवं समस्त शिक्षिकाओं का कार्यक्रम को आयोजित करने में विशेष योगदान रहा। सुधा सक्सेना,अमिता सक्सेना,मधु जौहरी,निशा,सुनीता,बीना यशवर्धन,आशा ,मंजू,मीरा आदि की उपस्थिति ने महत्पूर्ण कार्यक्रम को सफलता प्रदान की। सचिव अंजली फुलर ने सभी पुलिस अधिकारियों,बच्चों व उपस्थित सदस्यों,स्कूल स्टाफ का दिल से धन्यवाद किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *