Spread the love ट्राइडेंट नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल ट्रस्ट घासीपुर द्वारा एक वृहद निशुल्क ओपीडी कैंप घासीपुर हॉस्पिटल में लगाया गया। जिसमे क्षेत्र मई, रामपुर एवं घासीपुर ग्राम के 100 से भी अधिक मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। 100 बेड के हॉस्पिटल का शुभारंभ कोल विधायक अनिल पाराशर द्वारा किया गया ।मडराक नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार व मुकुंदपुर के प्रधान डॉ. दिनेश गुप्ता सर्जन, डॉ. आशीष मित्तल, पीपी गुप्ता ,डॉ अभिनव गुप्ता, डॉक्टर अक्षत मित्तल, डॉ. मोहित दीक्षित आदि कैंप में सेवा भाव से उपस्थित रहे। चेयरमैन लता गुप्ता के साथ ट्राइडेंट ट्रस्ट की पदाधिकारी डॉ. नीलिमा , नीमा गुप्ता , निपुण गुप्ता , दिगंत मित्तल सुबोध सुहिर्द रश्मि सुहिर्ड, दीप्ति एवं परेश जी सुहिर्द भी मौजूद रहे ट्राइडेंट हॉस्पिटल ट्रस्ट के सचिव पी पी गुप्ता ने बताया कि यहां पर क्षेत्रीय ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए पैथोलॉजी लैब, सर्जरी, भर्ती , गायनिक , व मेडिसिन, दबाई आदि की सुविधाएं न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध रहेंगी। Post navigation समाजवादी पार्टी अलीगढ जनपद की जिला कमेटी घोषित उदय प्रीमीयर लीग (UPL-2) की ट्रॉफी का हुआ अनावरण