Spread the love पीएम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन अलीगढ़ में चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफ़ल लैंडिंग के उप्लक्ष्य में जश्न का माहौल रहा। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अपने हाथों में तिरंगा लहरा कर ख़ुशी का इजहार किया। ख़ुशी के इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन एडवोकेट अजीत सिंह तोमर ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी भारतीयों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है कि आज हमारा देश विश्व का वह प्रथम देश है। जिसके चंद्रयान ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर सफ़लतापूर्वक लैंडिंग कर इतिहास रचा है। उन्होंने इस उपलब्धि को भारतीय वैज्ञानिकों के कठोर परिश्रम का प्रतिफल बताया। इस अवसर पर मिठाई वितरण भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ. लोकेन्द्र सिंह, जमील अशरफ़, प्राचार्य डॉ. बदरुद्दीन, डॉ. निम्मी सिंह, रंजना वार्ष्णेय, डॉ. नीरेश कुमार, डॉ. आयशा ख़ातून, कल्पना रानी, दीपक शर्मा, रेनू बाला, अनिल कुमार एवं यतेंद्र कुमार उपस्थित रहे। Post navigation मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कराया इंटर हाउस स्पेल वेल क्विज कंपटीशन संतसार पब्लिक स्कूल के बच्चों को दिखाई फिल्म गदर-2