स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश के क्रम में सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मीनाक्षी सिनेमा से लेकर किशनपुर तिराहे तक अतिक्रमण अभियान एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन अभियान चलाया गया।सहायक नगर आयुक्त ने बताया शुक्रवार को अतिक्रमण मीनाक्षी पुल से लेकर किशनपुर तिराहा तक चलाया जिसमें प्रवर्तन दल,स्वास्थ्य विभाग की टीम कैटल कैचर टीम ,जेसीबी और निर्माण विभाग टीम ने अभियान चलाते हुए 11 केस के सापेक्ष रुपए 10900 का जुर्माना वसूला। अभियान में एसएफआई योगेंद्र यादव, प्रवर्तन दल से एम पी सिंह, अशोक शर्मा व राशिद मौजूद रहे।