सूर्य विहार कालोनी जीटी रोड स्थित रावण टीला एनएन पब्लिक स्कूल के पास माँ वैष्णो देवी पथवारी मंदिर में चार दिवसीय कार्यक्रम में तीसरे दिन किया नगर भ्रमण कल 14 मार्च को दोपहर 2 बजे माता की चौकी एवं 4:00 भंडारे का आयोजन किया जाएगा , जिसमें आप सभी भक्तगण आमंत्रित है। आज के कार्यक्रम में प्राचीन सिद्ध पीठ गणेश मंदिर के महंत विनय नाथ, पं धर्मेंद्र स्वामी, पंडित अन्नू ,मनीष शर्मा, शिवम् शर्मा, विवेक शर्मा, भानु सैनी, लवली शर्मा, नीलम शर्मा, राधा शर्मा, यथार्थ शर्मा, पल्लवी शर्मा, सुन्दर लाल मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय भक्तगण सम्मलित रहे।