बालाजी मंदिर खेरेश्वर चौराहे स्थित चार दिवसीय कार्यक्रम की समापन की श्रखंला में 12 बजे भव्य श्याम भजन संध्या हुई बालाजी मंदिर पर बाबा के भजनों पर जमकर डांस किया, हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा,हारा हूँ बाबा बस तेरा सहारा है, आ गया मैं सारी दुनिया दारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे,छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू , उसके बाद में मंदिर प्रांगण में 2 बजे प्रसाद वितरण हुआ आज कार्यक्रम में यजमान के रूप में अध्यक्ष विनोद गुप्ता, अंशुल पाठक, विनीत कामाख्या, अंशुल वार्ष्णेय, शुभम वाष्णेय, विवेक वार्ष्णेय, आचार्य यश भारद्वाज, आचार्य सुमित कृष्ण शास्त्री, मुकेश भारद्वाज, प्रदीप वेदपाठी, महेश चंद,अमित, राजेश अग्रवाल, विक्की साईं ,श्री कार्ष्णि कल्याणं शक्तिपीठ के अध्यक्ष मोहित वार्ष्णेय मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।