अलीगढ गंगा सेवा समिति अलीगढ़ ने 23 जुलाई को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैयाजी के नेतृत्व में चार सूत्रीय ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को एमएलसी विधायक मानवेन्द्र सिंह के द्वारा दिया। जिसमें रामघाट से संकारा घाट को पक्का कराने, रामघाट में बड़ा गंगा पार्क बनाने, घाटों को व्यवस्थित एवं महिलाओं के लिये स्नान की सुविधा की मांग की साथ ही जल्द से जल्द इसको पर्यटन एवं संस्कृति विकास का आश्वासन भी लिया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक किरण कुमार झा, दया शंकर शर्मा, एडवोकेट अविनाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।