एनजीओ अहसास के तत्वाधान में अंतरजनपदीय काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ।अहसास के चेयरमैन डॉ आर आर आजाद तथा वार्ष्णेय महाविद्यालय वाणिज्य विभाग की डॉ गुंजन अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर व शॉल उड़ाकर सम्मान किया।”अहसास” के चेयरमैन डॉ आर आर आजाद के निर्देशन में संपन्न कराए जाने वाली काव्य श्रृंखला सत्र की यह 11वीं अंतर्जनपदीय गोष्ठी थी।अहसास द्वारा आयोजित इस काव्य गोष्ठी में विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से आए 50 से अधिक कवियों ने शिरकत की तथा काव्य पाठ किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ से मेवाड़ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर तथा हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शुभदा पांडे ने मंच को शोभायमान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विख्यात कवि नरेंद्र शर्मा ‘नरेंद्र ‘ने कीl डॉ शुभदा पाण्डेय की पुस्तक ‘स्वर्णमृगी :सपनों के पाखी ‘का लोकार्पण प्रोफेसर आज़ाद तथा नरेन्द्र शर्मा नरेन्द्र ने किया।इस पुस्तक मेँ पक्षियों पर कविताएँ हैं।डॉ संगीता राज के कुशल संचालन मेँ कवि सम्मेलन सार्थक रहा l भाषाविज्ञानी डॉ. राजेशकुमार, यादराम शर्मा, अशोक पाण्डेय, डॉ संगीता राज, पूनम शर्मा ‘पूर्णिमा ‘पंकज भारद्वाज, ओम वार्ष्णेय इत्यादि की उपस्थिति रही।काव्य पाठ में डॉ. मुजीब शहजर,’नरेन्द्र शर्मा, अवशेष विमल, सुभाष विभोर,नशीर नादान, निर्मल शर्मा ने अपने अपने गीत एवं काव्य प्रस्तुत किए।