कवि ‘चिराग अलीगढ़ी’ की पुस्तक ‘चिराग की डायरी’का विमोचन एक होटल में भव्य समारोह में किया गया। कार्यक्रम गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुआ।राकेश कुमार गौड़ चिराग अलीगढ़ी का काव्य संग्रह समाज को दिशा देने वाली प्रेरक कविताओं की एक पुस्तक है जिससे उनके इस दुनिया से जाने के बाद उनकी पत्नी शिक्षाविद डॉ मंजू गौड ने प्रकाशित किया है।पुस्तक का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ वेदप्रकाश अमिताभ, प्रेम कुमार, देव नारायण भारद्वाज, प्रेम किशोर पटाखा, जॉनी फाँस्टर , डॉ मंजू शर्मा वनिता, डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से किया।वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम कुमार ने चिराग अलीगढ़ी की कविताओं का आमुख लिखते हुए बताया की चिराग अलीगढ़ी की कविताओं में दीपक,चिराग ,रोशनी ,उजाला ,दीपावली जैसे शीर्षक उनके सकारात्मक सोच व निर्मल हृदय के बारे में बताते हैं।डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि चिराग की कविताओं में समाज को दिशा देने की ताकत है।अपने स्वागत भाषण में डॉ मंजू गौड ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहां की उनके पति स्वर्गीय राकेश कुमार गौड़ जिन्होंने अपना पेन नेम चिराग अलीगढ़ी रखा था ने कभी भी अपने कार्यों के लिए किसी सम्मानीय पुरस्कार की अभिलाषा नहीं की।वे चुपचाप गरीबों की मदद कर देते थे। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अशोक अंजुम ने चिराग अलीगढ़ी की कविता” रंग जा चिराग के ही रंग में अलीगढ़”का वाचन किया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ वेदप्रकाश अमिताभ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष नवोदित साहित्यकारों को प्रोत्साहन करने की कहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया । इस अवसर पर शरद गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता विजडम, मंजू गौतम , डॉक्टर बीपी पांडे, कुसुम शर्मा, रामकुमार शर्मा नीलम शर्मा, इंजीनियर चंद्र भूषण शर्मा, बीना अग्रवाल, नीता कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर के पी सिंह, मधु आंधीवाल, महेश शर्मा, विशाल अग्रवाल, सुधांशु शर्मा एवं गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।