
कोरोना चीन में: कोरोना वायरस की रफ्तार चीन में थमने का नाम नही ले रही है।चीन में रोजाना 10 लाख कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. 24 घंटे में करीब 5 हजार मौत हो रही हैं. ऐसे ही चलता रहा तो जनवरी में रोजाना कोरोना के नए केस 37 लाख पर पहुंच जाएंगे. वहीं, मार्च में ये आंकड़ा 42 लाख हो जाएगा.इंडिया में कोरोना के नए केस आने लगे हैं. 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 201 नए केस सामने आए. कोरोना के लेकर सरकारें भी एक्शन में हैं.चीन से सबक लेकर कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. विदेशी यात्रियों की निगरानी बढ़ा दी गई है. आज से एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गई है. किसी भी यात्री के पॉजिटिव आने पर जीनॉम सीक्वेंसिंग भी होगी. उधर, चीन में इस वक्त हालात ऐसे हैं कि वायरस की मार झेल रहे लोग सड़कों पर उतर आए जिनपिंग सरकार की तानाशाही के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. अभी तक चीन कोरोना के आंकड़ों को दुनिया से छिपा रहा था, लेकिन अब खुद चीन के लोग पर कोरोना से जूझते चीन का सच बता रहे हैं.