जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के जलाली पनेठी रोड के शेखा झील स्थित जलाली कस्बे के उर्मिला आइस एंड कोल्ड स्टोर पर चौकीदारी करने वाले गांव भवनखेड़ा निवासी जयपाल सिंह की माने तो वह पिछले काफी समय से कोल्ड स्टोर पर चौकीदारी कर रहा है। उसका कहना है कि 24 घंटे तो वह जाग नहीं सकता ओर ठंड ज्यादा होने के चलते देर रात वह जाकर सो गया। सुबह होने पर जब वह नींद से जाग कर ट्रांसफार्मर को देखने के लिए पहुंचा तो कोल्ड स्टोर में लगा 4000 किलो वाट का बिजली के ट्रांसफार्मर जमीन पर पड़ा हुआ था और उस बिजली के 400 किलो वाट ट्रांसफार्मर के अंदर से 7 से 8 लाख रुपए का कीमती सामान चोरों के द्वारा चोरी किया जा चुका था। आपको बताते चलें कि अलहदादपुर गांव निवासी समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन सिंह भोलू और गांव के ही गिरिराज सिंह की साझेदारी में पनेठी-जलाली रोड़ स्थित शेखा झील के पास उर्मिला आइस एंड कोल्ड स्टोर खोल रखा है।जिस कोल्ड स्टोर में देर रात कोल्ड स्टोर की दीवार फांद कर चोर उनके कोल्ड स्टोर में दाखिल हो गए। जिसके बाद कोल्ड स्टोर के पीछे की दीवार फांद कर कोल्ड स्टोर में दाखिल हुए चोरों के द्वारा कोल्ड स्टोर के अंदर लगे बिजली के 4000 किलो वाट के ट्रांसफार्मर की कोइल कॉपर के तार,तेल सहित आइस फैक्ट्री में लगी एक यूनिट ओर 120 एमएम की 300 मीटर केबिल शातिर चोर चोरी कर चुरा कर अपने साथ ले गए। सुबह होने पर जब चौकीदार कोल्ड स्टोर में लगे ट्रांसफार्मर की तरफ पहुंचा तो देखा ट्रांसफार्मर में लगे सामान की चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद कोल्ड स्टोर में हुई चोरी की सूचना 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी गई। जिसके बाद सपा नेता ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश कर जांच में जुट गई हैं।