Spread the love

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना छर्रा पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में घटित 03 अलग- अलग लूट की घटनाओं को सर्विलांस टीम के सहयोग से सटीक सुरागरसी- पतारसी व मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते हुए अभियुक्तगण प्रशांत पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी बढ़ेसरा थाना पालीमुकीमपुर, विनोद पुत्र विजयपाल निवासी बढ़ेसरा थाना पालीमुकीमपुर, जीतू कुमार पुत्र जसपाल सिंह निवासी मऊपुर भाउपुर थाना पालीमुकीमपुर को मय लूट की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस नं0- UP81 CA 5561, मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस नं0- UP81 CK 0613, लूट के 03 मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर 150 सीसी नं0- UP81 AH 4526 सहित ग्राम रसैना आम के बाग में मस्जिद के पीछे पालीमुकीमपुर रोड से गिरफ्तार किये गये एवं अभियुक्त प्रशान्त के कब्जे से एक अवैध तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *