नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की केंद्रीय बजट में घोषणा के तहत दिल्ली-एनसीआर में भी चार नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जा सकते हैं। इससे छात्रों को नर्सिंग की पढ़ाई कर भविष्य संवारने का मौका मिलेगा। साथ ही इससे अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगी।
नर्सिंग कर्मचारियों की कोरोना के दौर में महसूस हुई कमी
नर्सिंग कर्मचारियों की मरीजों के इलाज में अहम भूमिका होती है। वार्ड में भर्ती मरीजों की देखरेख और डाक्टर के निर्देश के अनुसार समय पर दवा देने की जिम्मेदारी नर्सिंग कर्मचारी ही संभालते हैं। लेकिन अस्पतालों में नर्सिंग कर्मचारियों की कमी एक बड़ी समस्या है। कोरोना के दौर में भी यह कमी महसूस की गई।
वर्ष 2014 के बाद केंद्रीय बजट में दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ| इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान और फरीदाबाद के अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ। इन मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज भी शुरू किए जा सकते हैं। हालांकि, यह राज्य सरकारों की आगे की योजना पर भी निर्भर करेगा।
शुरू होगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में नर्सिंग कॉलेज
दिल्ली के (एआइआइए) में आयुष का नर्सिंग कॉलेज शुरू होगा। इस संस्थान की निदेशक डा. तनुजा नेसारी ने कहा कि उम्मीद है कि इस वर्ष नर्सिंग कॉलेज शुरू हो जाएगा। इससे आयुर्वेद में नर्सिंग स्नातक की डिग्री दी जा सकेगी।