Spread the love

विओ:- क्रिसमस के अवसर पर सेंटा क्लॉज़ के परिधान में आये सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने सबका मन मोह लिया I इस अवसर पर कक्षाओं को भी क्रिसमस के रंग में सजाया गया I शिक्षिकाओं ने इस अवसर पर त्यौहार की थीम के अनुसार क्लास सजाई I सर्वप्रथम जिंगल बैल जिंगल बैल गीत पर आराध्या, यशिका ने खूबसूरत प्रस्तुति दी, इसके पश्चात् भव्य शर्मा ने ‘जिंगल बेल’ कविता पर सभी का मन मोह लिया Iकृष्णा और देव ने संता बंता के जोक्स पर खूब तालिया बटोरी I इसके पश्चात् ‘भूल भुलैया’ मेश अप पर जहानवी व् मयंक ने सभी को रोमांचित कर दिया I तनिष्का, अथर्विका, वंश, श्रेया, नेहा, मुदित, चित्रांश ने ‘आओ तम्हे चाँद पर ले जाऊँ’ गीत पर, मयंक ने ‘हरे कृष्णा’ गीत पर यशिका जहानवी, गौरी, अवनि, प्रांशी ने मेश अप गीत पर तथा जैद मयंक उमंग शिवांश, जय, आदित्य ने ‘विश यू अ मैरी क्रिसमस एंड हैप्पी न्यू ईयर’ गीत पर प्रस्तुति दी I कार्यक्रम में सेंटा क्लॉज़ ने बच्चों को उपहार बांटे I सभी बच्चों ने सेंटा क्लॉज़ के साथ खूब मस्ती की I इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू अरोरा ने सभी बच्चों के अभिभावकों को सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि अभिभावकों के सहयोग से ही इस प्रकार के आयोजन सफल हो पाते है I उन्होंने बच्चों को इस त्यौहार के बारे में जानकारी दी तथा इसके महत्व को बच्चों को समझाया I प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर विद्यालय की ओर से सभी अभिभावकों को क्रिसमस व् नव वर्ष की शुभकामनाएं दी I विद्यालय के प्रबंधक श्री अर्नव गुप्ता ने इस अवसर पर बच्चों सभी को शुभकामनाये देते हुए कहा कि हमें संत सेंटा से दूसरो की मदद करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यालय में इस प्रकार के उत्सवों का आयोजन किया जाता रहा है। और आगे भी किया जाता रहेगा I

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *