Spread the love विनीत इण्टर कॉलेज एकता नगर, बेगपुर रोड़ अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश पुलिस तथा साइबर सुरक्षा साइबर पीस फाउंडेशन की टीम ने विद्यालय में छात्र छात्राओं और स्टॉफ को साइबर क्राइम के लिए जागरूक किया। विद्यालय में साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए साइबर पीस फाउंडेशन की तरफ से अखिल प्रताप सिंह और तमन्ना अग्रवाल ने आकर छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड को कैसे किया जाता हैं, लॉटरी, ऑनलाइन गैमिंग, हनी ट्रैपिंग आदि फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। तथा इससे कैसे बचाव किया जा सकता हैं और ऐसे फ्रॉड की जानकारी किसको देनी चाहिए उसकी भी जानकारी दी। उत्तर प्रदेश पुलिस के टॉल फ्री नम्बर और हेल्पलाइन की भी जानकारी छात्रों के साथ साझा की। इस अवसर पर विद्यालय की मेनेजमेंट कमेटी की तरफ से कॉर्डिनेटर अमन गौतम सर ने धन्यवाद देते हुए छात्रों को ऐसे फ्रॉड से बचने के गुर सिखाए। इस मौके पर निदेशिका नीरू गौतम, प्रबंधक विनीत गौतम,कॉर्डिनेटर अमन गौतम प्रधानाचार्य नरोत्तम सिंह, दीपक गौतम रामवती सारस्वत, रिंकू यादव, कविता ,ओम प्रकाश सैनी एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। Post navigation वरिष्ठ समाजसेवी रमेशचन्द्र की प्रथम पुण्यतिथि पर बेसहाराओं को कराया भोजन खेल को लेकर विवाद,असलम,कबीर ने समीर को किया चाकू से घायल,उपचार के दौरान मौत